Friday, Feb 14 2025 | Time 03:28 Hrs(IST)
राजनीति


HEC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री के बयान से झारखंड में सियासत हुई तेज, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने की निंदा

HEC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री के बयान से झारखंड में सियासत हुई तेज, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने की निंदा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: HEC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के बयान से झारखंड में सियासत तेज हो चुकी है. राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने उनके इस बयान पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस बयान पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बयान पर HEC कर्मी और झारखंडवासियों के बीच निराशा है. HEC की दुर्दशा पर राज्यसभा में महुआ मांझी ने पहले भी सवाल उठाए थे. 
 
क्या है मामला?
11 फरवरी को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा भारी उद्योग मंत्रालय से एचइसी को लेकर सवाल पूछा था . उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार एचइसी के नवीनीकरण के लिए कोई योजना बनाई है या बनाने का प्रस्ताव है? इसपर भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि एचइसी के नवीनीकरण के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के पास कोई योजना नहीं है. 
 
पप्पू यादव ने दूर सवाल पूछा था कि कर्मचारियों के लगभग तीन वर्षों से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर क्या सरकार कोई ठोस कार्रवाई कर रही है? इसके जवाब में कहा गया कि अधिनियम के तहत एचइसी कंपनी पंजीकृत है. ऐसे में यह एक अलग कानूनी इकाई है. ऐसे में कंपनी को कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए स्वयं संसाधन जुटाने की आवश्यकता है. 
 
 
अधिक खबरें
HEC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री के बयान से झारखंड में सियासत हुई तेज, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने की निंदा
फरवरी 13, 2025 | 13 Feb 2025 | 6:36 PM

EC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के बयान से झारखंड में सियासत तेज हो चुकी है. राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने उनके इस बयान पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस बयान पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बयान पर HEC कर्मी और झारखंडवासियों के बीच निराशा है. HEC की दुर्दशा पर राज्यसभा में महुआ मांझी ने पहले भी सवाल उठाए थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म! अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच हुई एक घंटे मीटिंग, जानें क्या निकले नतीजे
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 5:41 PM

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी रोचक था. इसके परिणाम आए हुए चार दिन हो गए है. भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है. लेकिन परिणाम आने के चार दिनों के बाद भी अब तक भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. भीतर खाने में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर खूब मंथन किया जा रहा है. कई अलग-अलग चेहरे के दावे किए जा रहे है. लेकिन आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का दावों के उलट फैसले लेने का पुराना तरीका है. भाजपा का यह तरीका राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव के दौरान देखा जा चुका है. ऐसे में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. लेकिन कल रात यानी मंगलवार 11 फरवरी को भाजपा के दो बड़े दिगाजों के बीच यानी अमित शाह और जेपी नड्डा की करीब एक घंटे तक बैठक चली. ऐसे में अंदरखाने से यह खबर आ रही है कि रविवार 16 फरवरी के बाद कभी भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है.

आयुष्मान भारत योजना को लेकर गरमाई सियासत, झारखंड सरकार के फैसले पर पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर साधा निशाना
फरवरी 12, 2025 | 12 Feb 2025 | 5:08 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अद्याक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड सरकार के जारी किए नए नियाम के बारे में बताया. उनका कहना है कि झारखंड सरकार की एक अव्यवहारिक फैसले ने आमजनों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर दी है. आयुष्मान भारत के तहत झारखंड सरकार ने नया नियम जारी किया है, जिसमें केवल 50 बेड (शहरी) और 30 बेड (ग्रामीण) वाले निजी अस्पताल ही योजना में शामिल होंगे. इससे सैकड़ों छोटे अस्पताल बाहर हो जाएंगे, जिससे गरीब मरीजों को इलाज में दिक्कत होगी. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां छोटे अस्पतालों पर निर्भरता ज्यादा है, मरीजों को महंगे और दूर के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ेगा. इससे स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों के लिए और सीमित हो जाएंगी.

हेमंत सरकार केंद्र की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति उदासीन: प्रतुल शाहदेव
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 7:07 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं को धरातल में उतारने के प्रति उदासीन होने बड़ा आरोप लगाया है. प्रतुल ने कहा कि दिखावा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रियों को मांग पत्र सौंपते हैं. लेकिन पहले से चल रही केंद्रीय योजनाओं का राज्य में बुरा हाल है.

ऊर्जा संरक्षण मामले में भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ: केंद्रीय मंत्री
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 6:54 PM

झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में विद्युत मंत्रालय से ऊर्जा संरक्षण से संबंधित जानकारी मांगी. दीपक प्रकाश के सवालों का जबाब देते हुए केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के मामले में भारत का प्रदर्शन दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है.