न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: HEC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के बयान से झारखंड में सियासत तेज हो चुकी है. राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने उनके इस बयान पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस बयान पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बयान पर HEC कर्मी और झारखंडवासियों के बीच निराशा है. HEC की दुर्दशा पर राज्यसभा में महुआ मांझी ने पहले भी सवाल उठाए थे.
क्या है मामला?
11 फरवरी को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा भारी उद्योग मंत्रालय से एचइसी को लेकर सवाल पूछा था . उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार एचइसी के नवीनीकरण के लिए कोई योजना बनाई है या बनाने का प्रस्ताव है? इसपर भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि एचइसी के नवीनीकरण के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के पास कोई योजना नहीं है.
पप्पू यादव ने दूर सवाल पूछा था कि कर्मचारियों के लगभग तीन वर्षों से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर क्या सरकार कोई ठोस कार्रवाई कर रही है? इसके जवाब में कहा गया कि अधिनियम के तहत एचइसी कंपनी पंजीकृत है. ऐसे में यह एक अलग कानूनी इकाई है. ऐसे में कंपनी को कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए स्वयं संसाधन जुटाने की आवश्यकता है.