न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दी या प्रदूषण का मौसम शुरू होने से ठीक पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में एक बार फिर बदलाव किया है. इस बार दूसरे और तीसरे चरण में बदलाव किए गए हैं. गौरतलब है कि 2017 से अब तक GRAP में चौथी बार बदलाव किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस बार भी GRAP का पहला चरण AQI के 201 पर पहुंचने पर लागू किया जाएगा. इसके बाद जरूरत के हिसाब से इसका दूसरा, तीसरा और चौथा चरण लागू किया जाएगा.
IIT पुणे और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर समय-समय पर GRAP के अलग-अलग चरण लागू किए जाएंगे. पूर्वानुमान के आधार पर इस बार भी GRAP के अलग-अलग चरण लागू किए जाएंगे, लेकिन इस बार पूर्वानुमान तीन दिन या उससे अधिक समय के लिए लिया जाएगा. उदाहरण के लिए अगर तीन दिन तक प्रदूषण के "बहुत खराब" स्तर का पूर्वानुमान है तो GRAP का दूसरा चरण आएगा.