कुमार गौरव/न्यूज 11 भारत
मधुबनी/डेस्क: मधुबनी में आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के विंदेश्वर स्थान में सभा की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पर्यटन विकास मंत्री नीतीश मिश्रा, पथ नीर्माण मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश बदल रहा है. पिछले वर्ष आए बाड़ में नेपाल ने 6 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा. वह पानी बिहार के केवल 56 पंचायतों को ही थोड़ा बहुत प्रभावित कर सका. फिर भी बिहार में बाढ़ ने तबाही नहीं मचाई. यह बदलते हुए बिहार की तस्वीर है.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा वैशाली से गुवाहाटी तक फोरलेन का निर्माण करवाया गया, जिसके बाद वैशाली से कहीं भी जाना आसान है. वही सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक बनने वाली एक्सप्रेस हाईवे में खर्च होने वाले 37,000 हजार करोड़ रुपए में सिर्फ 26000 करोड़ रूपया सिर्फ बिहार में खर्च किया जाएगा. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बिजली, सड़क, पानी और रोजगार के क्षेत्र में लगातार विकास हुआ है. दरभंगा एयरपोर्ट का निर्माण हुआ. दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनकी बातों को सुने. प्रधानमंत्री बिहार के मधुबनी आ रहे हैं. यह बिहार और मिथिलांचल के लिए सम्मान की बात है.