न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यभर में क्रिसमस और नए साल को लोग जश्न मानाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार क्रिसमस पर राजधानी रांची को सजाने की तैयारी कर रही हैं. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने रांची की महत्वपूर्ण सड़कों और विभिन्न स्थानों पर साज-सज्जा करने और नागरिक सुविधाएं देने का आदेश दिया हैं. नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने पर्यटन विभाग, रांची के नगर आयुक्त, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, जेबीवीएनएल और जुडको के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बहुबाजार से कर्बला चौक, सुजाता चौक से बहु बाजार चौक, सुजाता चौक से जीइएल चर्च, सर्जना चौक से डंगराटोली चौक और क्रिसमस को लेकर अन्य महत्वपूर्ण पथों पर कार्य करने का निर्देश दिया हैं.