न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में साल 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू था. 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा-पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी लेकिन बाद में भाजपा ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद तत्कलीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. तब राज्य संविधान की धारा 92 के अनुसार जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया गया था. उस समय जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटा था. 6 महीने के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था, जिसे बाद में और बढ़ा दिया गया.