न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पूरा देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इसके ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. सरकार द्वारा जारी ऐलान के मुताबिक इस बार 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इसमें 5 हस्तियों को पद्म विभूषण, 15 हस्तियों को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
जिन हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा उनमें देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम, हिन्दी जगत की दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला, बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) और साउथ फिल्मी जगत के अभिनेता चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.
जबकि, बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, फातिमा बीबी (मरणोपरांत), उषा उथुप और यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाइक को पद्म भूषण को केंद्र सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है.
बता दें, देश में हर वर्ष राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन होता है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में आसाधारण उपलब्धि हासिल करने और विशिष्ट काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. इस दौरान सम्मानित हस्तियों को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और सील वाले सर्टिफिकेट और मेडल दिए जाते है.