देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 10, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस दौरे पर, आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को लाओस के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां वह 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यात्रा का उद्देश्य कनेक्टिविटी, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना हैं. प्रधानमंत्री मोदी जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में तनाव और म्यांमा में चल रहे गृह युद्ध पर चर्चा की उम्मीद है, जहां आसियान ने शांति योजना प्रस्तावित की हैं. यह यात्रा भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति के 10 वर्ष पूरे होने पर हो रही हैं.