न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आज (2 अक्टूबर) झारखंड की धरती में फिर एक बार आगमन हो रहा है. वह झारखंड के हजारीबाग जिले में आ रहे हैं. जहां वह 83,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में चल रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. जिसके बाद वह जनजातीय समुदाय के व्यापक एवं समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री 79,150 करोड़ रुपए से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए जाने वाले ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजाति लोगों को लाभान्वित करते हुए लगभग 63,000 गांव को शामिल किया जाएगा.
हजारीबाग में एसपीजी ने डाला डेरा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. शहर के होटल, स्टेशन और बस पड़ाव पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सभी तहों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. बदमाश एवं अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. इसके लिए शहर में तीन हजार से ऊपर पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. साथ रैफ की दो कंपनियों को भी लगाया जा रहा है. इसके अलावे राज्य भर के 7 एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को भी जिले में हाई अलर्ट में रखा गया है.
ये भी पढे: भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए जारी किया एडवाइजरी, जानें क्या कहा