न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालय धमगंवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार को आपत्तिजनक स्थिति में एक युवती के साथ वीडियो में पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने त्वरित कार्रवाई की. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुष्टि हुई कि वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. खंड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद वीरेंद्र सिंह पटेल और मोहम्मदाबाद की खंड शिक्षा अधिकारी भारती मिश्रा द्वारा की गई जांच में शिक्षक ने स्वीकार किया कि वीडियो उसी का है और उसे उसने स्वयं बनाया था.
जांच के दौरान शिक्षक के मोबाइल में अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी पाई गई, जिससे शिक्षा विभाग और शिक्षक समुदाय की छवि पर गहरा धब्बा लगा हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक की इस हरकत से समाज में शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंची है और इसे गंभीरता से लिया गया हैं. प्रवीण कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया हैं. निलंबन के साथ ही एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया हैं.
जांच के दौरान शिक्षक ने धमकी भी दी कि वह वीडियो प्रसारित करने वाले को नहीं छोड़ेगा. अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे है और संबंधित अधिकारी घटना पर नज़र बनाए हुए हैं. जिला शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.