बिहारPosted at: अप्रैल 19, 2025 अररिया में जेल में बंद कैदी की हुई मौत, परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप
राकेश कुमार भगत/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: अररिया जेल में बंद एक कैदी की मौत से बवाल मच गया हैं. दरअसल पलासी थाना क्षेत्र के बांसर गाँव से एक पुराने केस के वारंटी शोहराब खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कल रात दो बजे कैदी को जेल से सदर अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया. मृतक कैदी के शरीर पर कई जख्म के निशान भी नजर आ रहे हैं. वहीं परिजनों ने भी बताया कि जेल में हीं शोहराब की पीटकर हत्या कर दी गई हैं. जबकि जेल अधीक्षक ने फोन पर बताया कि कैदी ने टॉयलेट में फांसी लगा ली थी, जिसे सदर अस्पताल भेजा गया हैं. घटना की सूचना अररिया ए.एस.पी राम पुकार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और कहा कि जेल में मौत हुई है और मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.