न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- युपी के संभल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसमें एक अंतर्राजीय गिरोह के एक सदस्य धनवर्षा के नाम पर लड़कियों के साथ गंदा खेल खेला करता था. इस गिरोह के पास 200 लड़कियों के अश्लील वीडियो भी मिले हैं. यह गिरोह धनवर्षा के नाम पर गरीब लड़कियों के परिवार को झांसे में लेकर तंत्र किया करता था. तंत्र क्रिया के दौरान परिवार के लोगों को बाहर कर दिया जाता था, इस दौरान लड़कियों के प्रायवेट पार्ट की पहले पूजा की जाती थी फिर तंत्र क्रिया शुरु की जाती थी. तंत्र क्रिया के दौरान लड़कियों के साथ क्या होता था इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. शक किया जा रहा है कि वीडियो बना कर पोर्न साइट पर बेचा जाता था.
कोडवर्ड भाषा था टीटी
इसकी खुलासा तब हुई जब राजपाल नाम का एक युवक अपहरण व तंत्र क्रिया कर लड़कियों को मारने के प्रयासों की सूचना पुलिस को मिली. गिरोह लोगो को पैसों की बारिश करवाने का लालच देता था. ऐसे में गिरोह गरीब परिवार को अपना शिकार बनाता था,यहां युवती को टीटी कहा जाता था जो कि एक कोडवड भाषा थी. गिरोह के लोग युवतियों को यह कर कर फंसाते थे कि उनकी सड़की विशेषगुणों वाली है तांत्रिक क्रिया के बाद धनवर्षा होगी. इसके साथ ही लड़कियोंके साथ गंदे कान किए जाने की बी खबर सामने आई है.
तंत्र-मंत्र में तस्करी
बता दें कि गिरोह तंत्र क्रिया से पैसे की झांसा देकर लड़के लड़कियों के साथ तस्करी कर यौन शोषण करता था और दुर्लभ वन्य जीव की अवैध तस्करी भी शामिल था.
वर्तमान में यह गिरोह आगरा में अपना नेटवर्क फैलाने में लगा हुआ है,यहां से पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ा है. गिरोह 7 से 8 साल से सक्रीय है और सैकड़ों लोगों को इसका शिकार बना चुकी है. पुलिस सबकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
ये चीजें हुई बरामद
गिरोह से पुलिस ने फोन तांत्रिक विधा प्रयुक्त सामग्री,अवैध हथियार, कछुआ आदि बरामद किए गए हैं. साथ ही गिरोह के फोन से 200 अश्लील वीडियो औऱ ऑडियो भी मिली है.