देश-विदेशPosted at: सितम्बर 24, 2024 पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए आतंकी हमले के एक आरोपी की सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उसे जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे दिल का दौरा पड़ा. 32 वर्षीय इस आरोपी का नाम बिलाल अहमद कुची था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक कुचे को 17 सितंबर को किश्तवाड़ जिला जेल में बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार रात को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. राष्ट्रीय जांच ने 25 अगस्त, 2020 को पुलवामा हमले के मामले में कुचे और 18 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में शामिल था. कुचे और अन्य आरोपियों शाकिर बशीर, इंशा जान और पीर तारिक अहमद शाह ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान की थी और उन्हें अपने घरों में पनाह दी थी.