देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 04, 2024 सावरकर पर आपत्तिजनक बयान के मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट का समन, 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुणे की एक अदालत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले में समन जारी किया है. ये मामला वीर सावरकर के पौत्र के परिवार ने दर्ज कराया था. सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर ने आरोप लगाया है कि इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा के दौरान वीर सावरकर का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. उनके इन बयानों से सावरकर परिवार की मानहानि हुई है. इसी मामले में अदालत ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है.
अपनी शिकायत में सत्यकी सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी कई वर्षों से अलग-अलग मौकों पर वीर सावरकर को अपमानित करते रहे हैं. सत्यकी सावरकर के अनुसार 5 मार्च 2023 को यूनाइटेड किंगडम में ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाया था. जिसके वजह से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.