न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आए दिन लगातार रेल दुर्घटनाएं बढ़ते ही जा रहे है, जिससे रेल सुरक्षा पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर बुधवार को मथुरा के वृंदावन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई हैं. यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी. जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 25 डिब्बे बेपटरी हो गए है, जिससे कई ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ हैं.
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया हैं. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई हैं. हालांकि, मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए है, साथ ही ट्रैक को सुधारने में लगभग 10-12 घंटे का समय लग सकता हैं.
लगातार 7वीं बार हुई रेल दुर्घटना
यह घटना पिछले एक हफ्ते में मालगाड़ी के डिरेल होने की सातवीं घटना हैं. रेलवे सुरक्षा पर उठते सवालों के बीच, रेलवे ने एक RTI के माध्यम से जानकारी दी है कि 7 जुलाई, 2021 से 17 जून, 2024 तक देश में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं हुई, जिनमें से 92 डिरेलमेंट की घटनाएं हैं. इन दुर्घटनाओं में 64 पैसेंजर ट्रेन और 28 मालगाड़ी शामिल हैं. जिसके मुताबिक हर महीने 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी डिरेल होती हैं.
सुरक्षा की कमी पर उठे सवाल
भारतीय रेलवे में सुरक्षा के लिए आवश्यक कवच प्रणाली केवल 2% रेल रूट पर ही स्थापित की गई हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या टिकट पर लिखी "Happy Journey" वास्तव में आम जनता की सुरक्षा की गारंटी देती हैं?
इसके अलावा रेलवे में सुरक्षा से संबंधित लगभग 1.5 लाख पद खाली पड़े हैं. RTI के अनुसार Track Maintainer, Pointsman, Electric Signal Maintainer और Signaling Supervisor जैसे महत्वपूर्ण पदों की कमी से सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक हो जा रही हैं.
रेलवे अधिकारियों के निर्देश
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने इन दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए सभी 17 जोनों के महाप्रबंधकों को यह निर्देश दिया है कि वह डेटा लॉगर नामक उपकरण द्वारा तैयार की जाने वाली तकनीकी रिपोर्टो की दैनिक आधार पर निगरानी करें. यह उपकरण ट्रेन Operational और Signaling System के सभी पहलुओं का वास्तविक समय डेटा रिकॉर्ड करता है, जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिल सकेगी.
रेलवे में सुधार और सुरक्षा की गारंटी के लिए यह आवश्यक है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि आम आदमी सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर सकें.