न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर होने वाली भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेक्नीशियन के 14000 पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगा है. 2 अक्टूबर से शुरू हुई इस एप्लीकेशन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 16 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
rrbapply.gov.in पर भर सकते हैं. वहीं, आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 17 से 21 अक्टूबर के बीच ढाई सौ रुपये का अतिरिक्त चार्ज जमा कर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं.
कितने पदों लिए होगी भर्ती
बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इन पदों के लिए पहले भी आवेदन मांगे थे. पर किसी कारण से बीच में ही भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि जिन युवाओं ने पहले ही आवेदन जमा किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये भर्ती टेक्नीशियन के कुल 14298 रिक्त पदों के लिए निकली है. इनमें टेक्नीशियन ग्रेड सिग्नल के लिए 1092, टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 8052 व वर्कशॉप एवं पीएसयू के लिए 5154 पद आरक्षित हैं.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं के साथ आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में बीएससी या तीन साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है. वहीं बात उम्र सीमा की करें तो 1 जुलाई 2024 तक अभ्यर्थी की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.