न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस में सही तरीके से मॉनीटरिंग नहीं होने से सोशल मीडिया में काफी संख्या में शिकायतें मिल रही है. रविवार को दिल्ली से निकले राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 के दरवाजे के पास इतना सामान रख दिया गया कि यात्रियों को बी-4 से बाहर निकलना पड़ा. एक्स पर एक यात्री ने इसको लेकर रेलवे अधिकारियों से शिकायत की है. वहीं सोमवार को राजधानी एक्स्प्रेस में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने गंदे बेडरोल की भी शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में ट्रेन में चढ़ने के बाद उन्हें बेडरोल दिया गया. जब उन्होंने बेडरोल का पैकेट खोला तो गंदगी देख कर चौंक गए. पूरी बेड शीट गंदी थी और उसमें उससे बदबू भी आ रही थी.
वहीं कोच के कई यात्रियों को मिला बेडरोल भी गंदा दिखा. इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. शिकायत मिलने पर रेल अधिकारियों का जवाब भी आश्वासन में आया. हालांकि, एक घंटे के बाद सभी यात्रियों को बेडरोल का नया पैकेट दिया गया. अब सवाल उठ रहा है कि राजधानी एक्स्प्रेस जैसे VIP ट्रेन में जब इस तरह की स्थिति है तो बाकी ट्रेन में क्या हालत होगी. इस मामले के सामने आने के बाद यह बात साफ है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पद रहा है.