देश-विदेशPosted at: सितम्बर 29, 2024 राम रहीम ने 11वीं बार मांगी 20 दिन की पैरोल, जानिए क्यों
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह ने एक बार फिर 20 दिन की पैरोल मांगी है. साध्वी से दुष्कर्म और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल पर रिहाई के लिए सरकार ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आवेदन भेजा है. उन्होंने इस पैरोल आवेदन की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जेल विभाग से आवेदन के पीछे जरूरी कारण बताने को कहा है. उन्होंने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल पर रिहा करने के लिए कोई आपातकालीन स्थिति है? कानून के मुताबिक, अगर किसी आपातकालीन स्थिति में चुनाव के दौरान किसी कैदी को पैरोल पर रिहा करना जरूरी होता है तो इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इजाजत लेनी होती है.