Tuesday, Mar 4 2025 | Time 01:13 Hrs(IST)
देश-विदेश


Ramadan 2025: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, जानें ले रमजान से जुड़ी महत्वपूर्व बातें..

Ramadan 2025: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, जानें ले रमजान से जुड़ी महत्वपूर्व बातें..

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: शनिवार की शाम लोगों ने चांद देखा. चांद के दीदार के साथ माह-ए-रमजान का पाक महीना आज (2 मार्च) से शुरू हो गया हैं. रमजान का पाक महीने का इंतजार रोजा करने वालों को बेसब्री से होता है. इस पर्व का इंतजार वे साल भर करते हैं, यह महीना इबादत का होता है. इस्लाम धर्म के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत महत्व रखता हैं. इस पवित्र और इबादत का महीने के दौरान मुसलमान भाई-बहन 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुसलमानों के लिए, रमजान वह महीना है जिसमें 1,400 साल से पहले पैगंबर मुहम्मद के सामने इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान की पहली आयत का अवतरण हुआ था.


चांद के आधार पर तय होते त्योहार 


रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां और पवित्र महीना होता है. दुनिया भर के मुसलमान रोजे के इस महीने को बलिदान का महीना मानते हैं. रमजान की शुरूआत चांद देखने के बाद होती है. सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देश चांद दिखने के बाद ही रमजान की सही तिथि की घोषणा करते हैं. चांद दिखने के हिसाब से रमजान का महीना कभी 29 तो कभी 30 दिन का होता है. इस्लामिक कैलेंडर में चांद के आधार पर त्योहार तय होते हैं. कोई त्योहार मनाने से पूर्व यह देखा जाता है कि चांद कब निकल रहा है. यदि चांद नहीं निकला तो उस माह की तारीख ए क़मरी पर त्योहार मनाया जाता है.




रमजान से जुड़ी महत्वपूर्व बातें

नमाज, दान, आस्था, मक्का की हज यात्रा करने के साथ रोजा रखने को भी इस्लाम में पाचवां स्तंभ माना जाता है. कई मुस्लिम देशों में रमजान के दौरान काम के घंटों में कटौती कर दी जाती है. वहीं कई जगहों पर रोजे के दौरान रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाते हैं. रमजान के पवित्र महीने में लोग एक-दूसरे को 'रमजान मुबारक' या 'रमजान करीम' कह कर अभिवादन करते हैं और एक-दूसरे के लिए यह महीना अच्छा गुजरने की कामना करते हैं.




इस्लाम में रमज़ान के महीने को सबसे पाक यानी पवित्र महीना माना जाता है. ये इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है. रमज़ान के महीने में अल्लाह की किताब 'कुरान शरीफ' नाज़िल यानी जमीन पर उतरी थी. इसलिए रमज़ान के महीने में मुसलमान ज्यादातर अपना वक्त नमाज और कुरान पढ़ने में गुजारते हैं.


मुसलमान रमज़ान  के पूरे महीने यानी चांद की तारीख के अनुसार 29 या 30 दिन के रोज़े रखते हैं. रमज़ान का चांद दिखाई देने के बाद सुबह को सूरज निकलने से पहले सहरी खाकर रोज़ा रखा जाता है. जबकि सूर्य ढलने के बाद इफ्तार होता है. जो लोग रोज़ा रखते हैं वो सहरी और इफ्तार के बीच कुछ भी नहीं खा-पी सकते.


रोजा के समय में सूर्योदय से पहले उठकर सहरी खाते हैं. फिर दिनभर भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करते हैं. शाम को खजूर खाकर रोजा खोलते हैं और फिर इफ्तार होती है.


रोजा में शाम को सूर्यास्त के बाद नमाज पढ़ी जाती है. उसके बाद ही रोजा खोलते हैं.


रमजान को इबादत और बरकत का महीना कहा जाता है. इसमें की गई दुआ कबूल होती है.


रमजान में ईमानदारी से कमाए गए पैसों से ही सहरी और इफ्तारी करते हैं. जो बेईमानी के पैसों से सहरी और इफ्तारी करते हैं, उनको अल्लाह माफ नहीं करता है.




यहां देखें दिल्ली समेत अन्य शहरों के इफ्तार का समय


इस पूरे महीने मुसलमान फज्र की नमाज के साथ रोजे की शुरूआत करते हैं और सूर्यास्त की नमाज के साथ रोजा खोलते हैं. ऐसे में रोजा करने वालों के लिए सहरी और इफ्तार की टाइमिंग बहुत ही मायने रखती है. क्योंकि, इसी के अनुसार वह सुबह में सेहरी करते हैं और शाम में सूर्यास्त के बाद अपना रोजा तोड़ते हैं. ऐसे में सहरी और इफ्तारी का टाइमिंग की जानकारी होना जरूरी होती हैं. 


 

नई दिल्ली -02 मार्च 2025



इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 22 मिनट

 

रांची -02 मार्च 2025



इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 52 मिनट



पटना -02 मार्च 2025



इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 53 मिनट

अधिक खबरें
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP से किया निष्कासित, कहा- उनमें राजनीतिक मैच्युरिटी नहीं
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 5:50 PM

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे और बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.

IIT बाबा अभय सिंह के पास मिला गांजा, जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 4:26 AM

IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बाबा के पास से चेकिंग के दौरान गांजा बरामद हुआ है. बता दें कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी. जिसके बाद जयपुर पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा बरामद होने को लेकर अभय सिंह पर NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है.

भाई के सामने यमराज को भी झुकना पड़ेगा! मौत को आंखें दिखाकर हाईटेंशन वायर पर पुल-अप्स करता युवक, देखें Video Viral
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 10:30 AM

सोशल मीडिया पर अब तक के सबसे खतरनाक और चौंकाने वाले वीडियो में से एक इन दिनों जमकर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में एक युवक हाईटेंशन तारों को पकड़कर न सिर्फ पुल-अप्स करता नजर आ रहा है बल्कि ऐसा करके वह मौत को भी आंखें दिखाता नजर आ रहा हैं. यह देखकर कोई भी व्यक्ति दंग रह जाएगा क्योंकि हाईटेंशन तारों को छूने पर आमतौर पर इंसान की मौत हो जाती है लेकिन इस शख्स ने तो ऐसी खतरनाक हरकत को अपनी एक्सरसाइज बना लिया हैं.

आंखों की रोशनी लौटाने के लिए दांतों का किया इस्तेमाल! कनाडा में हुआ अजीबोगरीब ऑपरेशन
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 12:30 PM

मेडिकल साइंस में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती है, जो चमत्कार से कम नहीं लगती. कनाडा में एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली सर्जरी की खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी वापस लौटाने के लिए उसके खुद के दांत का इस्तेमाल किया गया. यह सर्जरी न केवल अनोखी है बल्कि मेडिकल साइंस के लिए भी एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने जैसा हैं.

चलती ट्रेन में यात्री पर उठाया हाथ, पुलिस ने जेल तक निकाली बारात! Viral वीडियो ने खोली यूट्यूबर की पोल
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 9:29 AM

सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यूट्यूबर ने चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की कोशिश की. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी यह हरकत उसे जेल पहुंचा देगी.