Sunday, Feb 16 2025 | Time 00:34 Hrs(IST)
झारखंड


रांची: सड़क हादसे में 22 महीने की मासूम बच्ची की मौत

रांची: सड़क हादसे में 22 महीने की मासूम बच्ची की मौत

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:
राजधानी में दिल दहला देने वाला मामले सामने आया हैं. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, महज 22 महीने की बच्ची को कार चालक ने कार से कुचला दिया था. सीसीटीवी के जरिए कार चालक की पहचान की गई. और मामले में आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया हैं.

बता दें कि घटना रांची-लालपुर चौक के पास की हैं. जहां गुरुवार को शाम 4:00 बजे, विराजनगर के रहने वाले राहुल खंडेलवाल अपनी पत्नी के साथ कार में जा रहे थे. अचानक, एक (22 माह की) बच्ची कार के सामने आ गई. बच्ची की मां घटनास्थल के निकट एक दुकान पर काम करती है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

ये भी पढ़ें-  शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,लाखों की संपत्ति पलभर में जलकर राख

सीसीटीवी के जरिए कार चालक की पहचान

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होता है कि बच्ची सड़क के किनारे अकेले खेल रही थी और अचानक कार के सामने आ गई. कार चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी गाड़ी बच्ची के ऊपर से गुजर गई. कार का पहिया बच्ची के शरीर पर चढ़ गया था. बच्ची को कुचलने के बाद राहुल अपनी पत्नी के साथ गाड़ी से उतरे, लेकिन बच्ची की हालत देखकर रुकने के बजाय वहां से भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के परिवार ने कार चालक की पहचान की और उसे पकड़कर लालपुर थाने को सौंप दिया गया. इसके बाद थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया.

 

अधिक खबरें
24 फरवरी से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, 3 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री राधाकृष्णा किशोर
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 6:48 PM

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्णा किशोर 3 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे. राज्य बजट से आम लोगों व हर एक वर्ग के लोगों को काफी उम्मीद है. जनता ने उम्मीद जताई है कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा. वहीं, व्यापारी वर्ग ने भी उम्मीदें जताई हैं.

महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में दोषियों के सजा के बिंदु पर हुई आंशिक सुनवाई, तीन आरोपी दोषी करार
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 6:03 PM

महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में दोषियों के सजा के बिंदु पर आंशिक सुनवाई हुई. अभियोजन पक्ष ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. अपर न्याययुक्त अमित शेखर में 17 फरवरी को सजा के बिंदु पर अगली सुनवाई होगी. कोर्ट ने 3 आरोपी रामचंद्र मुंडा, सुखलाल मुंडा और संजय टूटी को 7 फरवरी को दोषी करार दिया है. जघन्य अपराध की घटना को 4 आरोपियों ने अंजाम दिया था, जिसमें एक आरोपी लक्ष्मण मुंडा की मृत्यु ट्रायल के दौरान हो गई है.

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों की बैठक, नीड बेस्ड शिक्षक बहाली प्रक्रिया की रोक का किया स्वागत
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 5:05 PM

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों की बैठक ऑक्सीजन पार्क, मोराबादी में संपन्न हुई. जिसमें झारखंड सरकार के द्वारा रांची विश्वविद्यालय में हो रहे नीड बेस्ड शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को रोक दिया गया है, जिसका स्वागत अतिथि शिक्षक संघ ने किया है.

Holi 2025: इस साल कब मनाई जाएगी होली ? जानिए होली और होलिका दहन का शुभ समय
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 4:53 PM

बसंत पंचमी बीत चुकी है और अब लोग होली के त्योहार का इंतेजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस साल किस दिन होली मनाई जाएगी. बता दें कि इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा. वहीं होली का त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा. 14 मार्च को स्नान दान की पूर्णिमा होने के वजह से होली 15 मार्च को मनाया जाएगा.

68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, तेलंगाना की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 4:36 PM

रांची में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री सुद्वीय कुमार सोनू शामिल हुए. बता दें कि 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 10 से 15 फरवरी तक रांची में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में 18 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की 8 टीमों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें 13 विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.