न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:राजधानी में दिल दहला देने वाला मामले सामने आया हैं. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, महज 22 महीने की बच्ची को कार चालक ने कार से कुचला दिया था. सीसीटीवी के जरिए कार चालक की पहचान की गई. और मामले में आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया हैं.
बता दें कि घटना रांची-लालपुर चौक के पास की हैं. जहां गुरुवार को शाम 4:00 बजे, विराजनगर के रहने वाले राहुल खंडेलवाल अपनी पत्नी के साथ कार में जा रहे थे. अचानक, एक (22 माह की) बच्ची कार के सामने आ गई. बच्ची की मां घटनास्थल के निकट एक दुकान पर काम करती है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,लाखों की संपत्ति पलभर में जलकर राख
सीसीटीवी के जरिए कार चालक की पहचान
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होता है कि बच्ची सड़क के किनारे अकेले खेल रही थी और अचानक कार के सामने आ गई. कार चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी गाड़ी बच्ची के ऊपर से गुजर गई. कार का पहिया बच्ची के शरीर पर चढ़ गया था. बच्ची को कुचलने के बाद राहुल अपनी पत्नी के साथ गाड़ी से उतरे, लेकिन बच्ची की हालत देखकर रुकने के बजाय वहां से भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के परिवार ने कार चालक की पहचान की और उसे पकड़कर लालपुर थाने को सौंप दिया गया. इसके बाद थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया.