न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची की बेटी के साथ राउरकेला में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबर ये है कि रांची से अपनी सहेली के साथ राउरकेला घूमने आई नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद लड़कों ने इस बात की जानकारी किसी को भी ना देने की धमकी दी. उन्होंने नाबालिक बच्ची को धमकी देते हुए कहा कि यदि वह इस बात की जानकारी किसी को भी देगी तो, वह उसे जान से मार देंगे. दरिंदों ने नाबालिक बच्ची के अलावा उसकी सहेली के साथ भी दुर्व्यवहार किया. ये घटना शनिवार देर शाम की है. पीड़िता ने इस बात की जानकारी रविवार को पुलिस को दी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.
पता पूछना पड़ा महंगा
इस बात की जानकारी जोनल डीएसपी निर्मल महापात्रा ने दी. उन्होंने बताया कि रांची की नाबालिग बच्ची अपनी सहेली के साथ राउरकेला अपनी बहन के घर घूमने के लिए आई थी. दोनों दोस्त शनिवार देर शाम चप्पल खरीदने राउरकेला मार्केट जा रही थी. बिसरा चौक के पास उन्होंने गांधी रोड निवासी साजन सिंह, राजेंद्र सिंह और गोपबंधुपाली निवासी बुलू मुंडा से चप्पल दुकान का पता पूछा. जिसके बाद पता पूछना बच्चियों के लिए काल बन गया. लड़कों ने पता बताने के बहाने उन्हें बरगला कर स्टेडियम के पीछे ले गये. जहां उन्हें नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप किया. बच्चियों ने इस बात कि जानकारी अपनी बड़ी बहन को देर रात दी. जिसके बाद रविवार को पीड़िता बहन के साथ प्लांट साइड थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आ गई और उन तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस आरोपियों और पीड़िता की मेडिकल जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
फोन कर पीड़िता को दे रहे थे धमकी
दरिंदों ने दुष्कर्म के दौरान उन बच्चियों के फोन नंबर भी निकाल लिए थे. जिसके बाद तीनों बदमाश बच्चियों को रात में लगातार कॉल करके किसी को घटना के बारे में जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रविवार सुबह भी आरोपियों ने पीड़िता को फोन कर धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रैक कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे: देश के इन 5 राज्यों में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी, पांचवें पर बिहार तो पहले पर कौन?