न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने अन्तर्राज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा किया है. उड़ीसा के जाजपुर गैंग रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा है. ये गैंग रांची के आठ थाना क्षेत्र में बैंक से पैसे निकाल कर जाने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. छिनतई करने वाले गिरोह के शातिर रांची में किराए के मकान में रह कर छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. इन लोगों के द्वारा रांची के मांडर, रातु, खेलारी, बेडो, चान्हो सहित डोरंडा इलाके में भी छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार किए गए अपराधी उड़ीसा के जाजपुर जिले के रहने वाले हैं.
गैंग के द्वारा बैंको की रेकी की जाती थी फिर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, लूट के 12 हजार 800 रुपए समिट कई समान जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उड़ीसा जाजपुर के रहने वाला अउला आलोक राय, करण प्रधान, काली कबाड़ी, अउला धर्म रॉय और अउला तारो शामिल है. अपराधियों ने बताया कि उनका गैंग राजधानी में अब तक 16 से अधिक जगह पर छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है.