देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 14, 2024 उत्तर प्रदेश के कौशांबी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
दुर्गा पूजा का भोग खाकर घर लौट रही थी बच्ची
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश से फिर एक बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला इस बार कौशांबी जिले में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की है. सामने आई खबर के अनुसार नाबालिक पीड़िता बच्ची दुर्गा मंदिर से भंडारा खा कर वापस लौट रही थी. एक तरफ जहां सभी मां दुर्गा के नौ रूप की पूजा कर रहे थे. वहीं दुसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक नाबालिग बच्ची को एक युवक अपने साथ उठा कर ले गया और इस घटने को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता उस दरिंदे के चंगुल से बचकर भागी और अपने घर पहुंची. जिसके बाद उसने अपने माता पिता को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद आनन फानन में पीड़िता के परिवार ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस के इस मामले के बारे में बताते हुए पीड़िता ने कहा कि आरोपी के दोस्त उसके हाथ और पैर को पकड़े हुए थे और सभी उसके प्राइवेट पार्ट को टच कर रहे थे. जिसके बाद वह खुद को बचाने और मदद मांगने के लिए चीखने-चिल्लाने लगी. तो वो सब उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद वह वहां से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, जन पीड़ित पिता इस मामले को लेकर आरोपियों के घर शिकायत करने के लिए गया था. तो आरोपियों के परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट भी की थी. इस घटना को लेकर डीएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को अपनी हिरासत में भी ले लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. यह घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई.