देश-विदेशPosted at: मई 21, 2024 हाथ में पिस्तौल लेकर वीडियो शूट कर रहा था रैपर, गोली चलने से हुई मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के सैफोल्ड की एक खबर है जिसमें एक 17 साल का रैपर का शव उसके घर पर मिला है. रिवाल्वर लेकर शख्स वीडियो शूट कर रहा था गलती से खुद के उपर ही चल गई गोली. न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार घटना के वक्त लड़का अकेले था. पुलिस ने रैपर का नाम तो फिलहाल बताया है पर सोशल मीडिया मे वायरल न्यूज के हिसाब से उसका नाम रैले फ्रीमैन बताया जा रहा है. इसे राइलो हुंचो के नाम से भी जाना जाता है. उसके वीडियो में सामने आया है जिसमें वो हैंडगन को लहराते नजर आ रहा है. डांस करते हुए वह हैंडगन को अपने खोपड़ी पर रखता है, जानकारी के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आते हैं औऱ उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है. उनकी जान हलांकि नहीं बच पाई. पुलिस का कहना है कि रैपर की मौत खुद के ही बंदुक के गोली चलने से हुई है.