न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जिसमें बोर्ड ने पैरा-मेडिकल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुकी हैं. आप आवेदन करने के लिए RRB(Railway Recruitment Board) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइटों के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 17 अगस्त को शुरू हो गई थी जो 16 सितंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगी.
इस भर्ती में कुल 1376 पद निकाले गए है जिसमें नर्सिंग अधीक्षक के कुल 713 पद, Pharmacist (प्रवेश ग्रेड) के 246 पद, Health and Malaria Inspector Grade III के 126 पद, Laboratory Assistant Grade II के 94 पद, Radiographer X-ray Technician के 64 पद, Laboratory Superintendent के 27 पद, Physiotherapist Grade II के 20 पद, Dialysis Technician के 20 पद, Field Worker के 19 पद, ECG Technician के 13 पद, Clinical Psychologist के 7 पद, Dietitian के 5 पद, Audiologist and Speech Therapist के 4 पद, Cardiac Technician के 4 पद, Optometrist के 4 पद, Dental Hygienist के 3 पद, Perfusionist के 2 पद, Occupational Therapist के 2 पद, Cath Lab Technician के 2 पद, Speech Therapist के 1 पद निकाले हैं.
उम्र सीमा- अभ्यर्थियों की उम्र पद कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के विभिन्न उम्र सीमाएं हैं. नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
जानें कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
कितना होगा आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का देना होगा, जबकि SC, ST, Ex-Serviceman, PwBD, Women, transgender, minority या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान Internet Banking, Debit/Credit Card या फिर UPI के जरिए भी कर सकते हैं.
बाकी जानकारी के लिए उम्मीदवार RRB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पता कर सकते हैं.