न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर अपराधियों पर कई बड़े-बड़े इनाम रखे जाते हैं. ऐसे में एक मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाएगा. एक Most Wanted अपराधी को पकड़ने के लिए एक राज्य की पुलिस ने उस पर इतना इनाम रख दिया है कि यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इतना ही नहीं, जब आप इनाम की रकम सुनेंगे तो यकीन नहीं मानिएगा. यह मामला राजस्थान की भरतपुर की है, जहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैं. आइए जानते है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला राजस्थान की भरतपुर की है, जहां पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक खूंखार अपराधी पर 25 पैसे का इनाम रखा है. जी हां, इस पोस्ट के बाद यह सोशल मीडिया पर कभी वायरल हो रहा हैं. भरतपुर के लखनपुर थाने में खूबीराम जाट नाम के एक व्यक्ति पर कई गंभीर मामलों को लेकर शिकायत दर्ज की गई हैं. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया X पर माई निवासी खूबीराम का फोटो जारी कर यह बताया है कि यह आदमी Wanted है, हालांकि इतना तक तो किसी को डर था लेकिन उसके बाद जब लोगों की नजर इनामी रकम पर पड़ी, तो वह सोच में पड़ गए क्योंकि पुलिस ने केवल 25 पैसे का ही इनाम घोषित किया था.
पुलिस ने लगाई दमदार स्ट्रैटेजी
यह घटना सच में काफी अनोखी और हास्यप्रद है लेकिन साथ ही इसमें भरतपुर पुलिस की स्ट्रैटेजी भी झलकती हैं. अपने @BharatpurPolice X हैंडल से भरतपुर पुलिस ने 15 नवंबर को एक ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बन गया हैं. पुलिस का यह मानना है कि अपराधी पर 25 पैसे का इनाम घोषित कर उसे अपमानित करना उनका मुख्य मकसद था.