न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बारिश के मौसम में कई बीमारियों का खतरा रहता है जैसे सर्दी, खांसी, बुखार पर आज कल सांस संबंधी बीमारियों के मामले ज्यादा सामने आते हैं. उनमें से एक बीमारी है जिसको Respiratory Syncytial Virus(RSV) कहा जाता हैं. यह बीमारी नवजात शिशुओं को ज्यादा अपना शिकार बनाती है और इस बीमारी से उनके लिए गंभीर खतरा पैदा भी हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि RVS virus विशेष रूप से 12 महीने से छोटे बच्चें या हार्ट और लंग्स की बीमारियों से पीड़ित इंसानों के लिए अधिक खतरनाक साबित होती हैं. कई मामलों में यह वायरस सीधे संपर्क के जरिए भी फैल सकता हैं.
क्या है RVS virus के लक्षण?
RSVअक्सर फ्लू जैसे होते हैं पर यह वायरस छोटे बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए ज्यादा गंभीर लक्षण पैदा कर सकता हैं. यह है कुछ लक्षण-
- खांसी
- नाक बहना
- नाक बंद होना
- छींक आना
- तेज बुखार होना
- गले में खराश
- ये हैं गंभीर लक्षण
- भूख कम हो सकती है
- सांस संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं
- त्वचा का रंग नीला या ग्रे हो सकता है.
आखिर कैसे होगा बचाव?
ऐसी कुछ आदतें है जिससे हम अपने आपको और अपने परिवार का ख्याल रख सकते हैं. जैसेः
- हाथों को बार-बार धोएं.
- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचें.
- किसी व्यक्ति के खांसने या छींकने के समय अपना मुंह और नाक ढक लें.
- रोजाना घर की वस्तुओं की साफ-सफाई करें.
- अपना समान दूसरों के साथ शेयर न करें.
- धूम्रपान के कारण बच्चों के लिए RSV वायरस का जोखिम बढ़ सकता है. ऐसे में धूम्रपान न करें.
- फ्लू का टीका बच्चों को जरूर लगवाएं