क्राइमPosted at: अप्रैल 20, 2025 आयकर विभाग के नाम पर डकैती: सोल्जर बीड़ी मालिक के घर से लाखों की लूट, दो आरोपी हिरासत में

अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: 8 अप्रैल को आयकर विभाग का परिचय देकर आठ लोगों ने सोल्जर बीड़ी के मालिक किरीटी कुमार के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना पुरुलिया जिला के कोटशिला थाना क्षेत्र के बामनिया गांव में घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.
किरीटी कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे सात पुरुष और एक महिला उनके घर पहुंचे और खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए एक फर्जी नोटिस दिखाया. इसके बाद उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, अलमारियां और लॉकर तोड़कर करीब साढ़े सात लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में गहने लेकर फरार हो गए.
परिवार द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि जांच में बाधा डालने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. जाते समय वे एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक कर्मचारी को भी अपने साथ ले गए. बाद में स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली गई और कर्मचारी भी सुरक्षित घर लौट आया.
घटना की सूचना मिलते ही कोटशिला थाना पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई. पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत गांगुली ने बताया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है. इस बीच, ताजा जानकारी के अनुसार, बंगाल पुलिस ने झारखंड के बुंडू थाना क्षेत्र से दो संदिग्धों पारस दास और विजय खंडित को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों का संबंध इस डकैती कांड से है और इनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस का मानना है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है. आगे की छापेमारी और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है. घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.