न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर और देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नही हो रहा हैं. यह मामला गुजरात के अहमदाबाद की है, जहां एक महिला द्वारा दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला गुजरात के अहमदाबाद के कृष्णनगर इलाके की हैं. सरदार चौक पर स्थित लालभाई ज्वेलर्स के पास यह लूटपाट हुई हैं. एक महिला ने 28 किलो चांदी से भरे एक बैग को लूटकर फरार हो गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 23.5 लाख रुपये अनुमान लगाई हैं. इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं.
CCTV में कैद हुई घटना
CCTV Footage के मुताबिक एक शख्स एक्टिवा स्कूटी पर चांदी से भरा बैग आगे पैर के पास रखकर खड़ा था. अचानक एक महिला जिसने अपने हाथों में दस्ताने पहन रखे थे और मुंह को दुपट्टे से ढक रखा था, दबे पांव आई और बैग को तेजी से खींचकर भागने लगी. बैग का वजन ज्यादा होने के कारण वह एक बार लड़खड़ा गई लेकिन रुकने के बजाय दौड़ती रही. थोड़ा आगे एक बाइक सवार उसका साथी पहले से हेलमेट पहनकर खड़ा था. महिला तेजी से बाइक पर सवार हुई और दोनों फरार हो गए. भागते समय उनकी बाइक एक टैंपो से टकराने से बाल-बाल बची और इसके बाद वह मौके से भाग निकले.
पीड़ित ने पीछा करने की कोशिश की
पीड़ित व्यक्ति जो एक्टिवा पर बैठा था, कुछ देर बाद समझ पाया कि उसका बैग लूटा गया हैं. उसने स्कूटी पर बैठकर उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे. इस दौरान आसपास के लोग भी हड़बड़ा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस में शिकायत दर्ज
कृष्णनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक भरतभाई नामक व्यक्ति लालभाई ज्वेलर्स के पास अपनी एक्टिवा पर बैठे थे. उनके पास चांदी से भरे दो बैग थे. एक बैग में 28 किलो और दूसरे में 16 किलो चांदी थी. 90,390 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लूटी गई चांदी की कुल कीमत 23.50 लाख रुपये बताई जा रही हैं.