न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली शहरी कला आयोग ने सेंट्रल दिल्ली के झंडेवालान इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए कार्यालय के निर्माण को पूरी तरह से संपर्ण करने के लिए मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही इस ट्विन टावर के निर्माण का कार्य संपर्ण होगा. जिसके बाद इस बहु मंजिला इमारत का उद्घाटन किया जाएगा. बता दें, बीते 1 अगस्त को हुई बैठक में आयोग ने दस्तावेजों की कमी का हवाला देते हुए एनओसी के आवेदन को खारिज कर दिया था. जिसके बाद 29 अगस्त को हुई एक बैठक में आरएसएस के नए कार्यालय को सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया. केशव कुंज में आरएसएस कार्यालय के लिए दो 12 मंजिला टावरों को एनओसी दे दी गई है. इन इमारतों में मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
29 अगस्त को मिली मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 29 अगस्त को फिर एक बार हुई बैठक में कहा गया, 'ट्विन टावर को पूरा करने के लिए ऑनलाइन प्राप्त एनओसी के प्रस्ताव की डॉक्यूमेंटेशन, ड्राइंग, फोटोग्राफ आदि के साथ जांच की गई थी. कॉम्प्लेक्स की ड्राइंग और फोटो सहित डॉक्यूमेंटेशन के आधार पर, बिल्डिंग को पूरा करने के लिए एनओसी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है.' इस ट्विन टावर को बनाने के लिए डीयूएसी ने 15 जुलाई, 2015 को भवन योजना प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. वहीं तीन साल बाद 11 जुलाई, 2018 को इस भवन को संशोधित लेआउट और भवन योजना प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई थी. बता दें कि आरएसएस अगले साल अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है.