देश-विदेशPosted at: सितम्बर 29, 2024 बंगाल के हॉस्पिटल में बवाल, डॉक्टर्स और नर्सों से मारपीट
बंगाल के हॉस्पिटल में बवाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल के अस्पताल से फिर एक बार बड़ी खबर निकल के सामने आई है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सगोर दत्ता अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और नर्सों ने एक मरीज के रिश्तेदारों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद 'काम बंद करो' आंदोलन किया. मामले की जानकारी और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले लोग 30 वर्षीय महिला मरीज के परिवार के सदस्य हैं, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल थे या नहीं.
ये भी पढे: IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह