देश-विदेशPosted at: सितम्बर 17, 2024 घटती आबादी से परेशान रुसी राष्ट्रपति, लंच ब्रेक व कॉफी टाइम में सेक्स करने की कर दी अपील
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रुस की घटती जनसंख्या से यहां के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने अपने नागरिकों को कॉफी टाइम व लंच ब्रेक के टाइम सेक्स करने की सलाह दे डाली. रुस में प्रजनन दर घटकर प्रति महिला 1.5 हो गई है. इसको लेकर राष्ट्रपति काफी चिंतित है. इसी से निपटने के लिए पुतिन ने एक नई तरकीब सोच रखी है. रुस के लिए घटती आबादी चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि किसी देश की जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए वहां की महिलाओं की प्रजनन दर कम से कम 2.1 होनी ही चाहिए. रुस के स्वास्थय मंत्री ने बताया कि बच्चे पैदा करने में काम किसी तरहलकी बाधा नहीं आना चाहिए रुस के लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए लंच ब्रेक का लाभ उठाने की बात कही है. उन्होने कहा कि ज्यादा व्यस्थ होना सेक्स न करने का सिर्फ एक बहाना है. रुस के चेल्याबिंस्क इलाके में अधिकारियों के द्वारा बच्चे पैदा करने के लिए आर्थिक मदद करने की भी बात कही है. यहां 24 साल के कम उम्र की महिला को बच्चे जन्म देने पर 1.02 लाख रुबल यानी की लगभग साढ़े 9 लाख रुपए देने की बात कही है. यहां गर्भपात को लेकर लगातार प्रतिबंध लगाया जा रहा है. धार्मिक नेता व हस्तियों ने ये वकालत की है कि एक महिला की पहली जिम्मेवारी बच्चों को जन्म देना व उनका पालन पोषण करना है.