गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव में स्वामी निगमानंद परमहँस देव संघ की ओर से बिमालेंदु प्रधान की अध्यक्षता में पूरे ग्रामीण मिलकर मंगलवार को स्वामी निगमानंद परमहंस देव का संघ्याधिवेशन मनाई गई. इस अवसर पर पारुलिया, घासपदा, तादुआ, ब्रामनकुंडी, गोपालपुर, जगगनाथपुर, जुगडीहा, कुमारडूबि व पास के कई सारे गांव के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए. सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस संबंध में स्वामी निगमानंद देव घासपदा गॉव के सदस्य ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का संघ्याधिवेशन मनाया जा रहा हैं. इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया. सुबह से गीता चंडी पाठ, फिर ठाकुर जी का आवाहन और सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. साथ ही ठाकुर जी का अन्नभोग में क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्त एवं शिष्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान स्वामी जी सर दर्जनों भक्तों ने दीक्षा ग्रहण किया. धर्मसभा का आयोजन किया गया.
सैकड़ो लोगों के बीच हुई प्रसाद का वितरण
धर्मसभा के मुख्य अतिथि मानुषमुड़िया आश्रम के अध्यक्ष देबेसानंद सरस्वती उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वामी निगमानंद जी के जीवनी को विस्तार बताया. दोपहर को सैकड़ो लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया.मौके पर बीमालेंदु प्रधान, पिजुश प्रधान, विवास दास, पिजुष नंदी, सपन दे, रबी शंकर प्रधान, अमरनाथ दास, नंद दुलाल मिश्रा, प्रासाद दास, बिकास प्रधान, रिंकू प्रधान, राजेश माइति, देव गोपाल प्रधान, बृज गोपाल प्रधान आदि उपस्थित थे.