न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने के मामले में महिला के पति संजय कुमार और उनके बड़े भाई मनोज कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रांची सीजेएम कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी किया है. अब इस मामले में 11 अप्रैल को सुनवाई होगी. बता दें कि, कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार नार्थ मार्केट की रहने वाली नवविवाहित ने पिछले साल अपने ससुराल वालों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दायर की थी. स में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाई थी.
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने नवविवाहिता की सास कलावती देवी, जेठानी सीमा देवी और सरिता देवी के खिलाफ कोई अपराध नहीं पाया. महिला के पति संजय कुमार और जेठ मनोज कुमार के खिलाफ अपराध पाया है, लिहाजा इन दोनों के खिलाफ आगे की न्यायिक प्रक्रिया जारी रहेगी. अदालत ने संबंधित थाना प्रभारी को समन का तामिला कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि नवविवाहिता की शादी पलामू जिला के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के इस्टेट बजरिया चौक निवासी संजय कुमार के साथ 5 दिसंबर 2021 को हुई थी. जिसके कुछ माह बाद से ही महिला के साथ प्रताड़ना किया जाने लगा था.जिसको लेकर न्याय के लिए उसने न्यायलय का शरण ली थी.