न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: मशहूर फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने रविवार की देर शाम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भोले बाबा का आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं की लंबी कतार को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ का पट आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा देर तक खुला हुआ था. इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना किया.
मास्क लगाकर पहुंची थी मंदिर
मंदिर पहुंची सारा अली खान ने मास्क लगाया हुआ था ताकि लोग उन्हें पहचान नहीं पाए. मंदिर पहुंचने पर उन्हें पुरोहित के द्वारा संकल्प कराया गया. इस दौरान देवघर के डीसी विशाल सागर मौजूद रहे. अभिनेत्री सारा अली खान को गुपचुप तरीके से पूजा कराया गया. बहुत कम ही लोगों को इस बारे में पता चल पाया. उनके मंदिर से चले जाने के बाद लोगों को जानकारी हुई कि वह यहां पूजा करने आई थी. बता दें कि, सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं.