नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होती दिख रही है, इसी के साथ कई राज्यों ने लॉकडाउन पर ढील देना शुरू कर दिया है. दुकानें, रेस्तरां, पार्क, सिनेमा हॉल, आदि के खुलने के बाद आखिरकार कुछ राज्यों ने अब स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इन राज्यों में हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं, लेकिन कुछ राज्यों ने इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया है. वे जल्द ही इस दिशा में निर्णय लेने वाले हैं.
हालांकि कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. वहीं, तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में स्कूलों को खोलने में खतरा है, और तो और देश में 18 साल से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि देश में 12 से 18 साल के बच्चों के लिए अगले कुछ महीनों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है. इसे लेकर ट्रायल चल रहे हैं. इसलिए कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. कई राज्यों ने फिर से स्कूल, कॉलेज खोलने पर ताजा अपडेट जारी किया है. देखें इन शहरों में कब खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज –
बिहार
बिहार सरकार ने राज्य में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला किया है. यहां 12 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे,लेकिन अभी केवल 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ही स्कूल आने की इज़ाजत है. उसके बाद कोरोना की स्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश
UP में 1 जुलाई से प्रशासनिक काम के लिए स्कूल खुल गए हैं. हालांकि, बच्चों को अभी ऑनलाइन ही क्लास करने के लिए कहा गया है. राज्य सरकार ने केवल टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल आने की इजाजत दी है.
दिल्ली
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने तीन फेज में दोबारा स्कूल खोलने के लिए कहा था. पहला फेज 28 जून, 2021 से शुरू हुआ है. इसमें शिक्षक और छात्र (जरूरत पड़ने पर माता-पिता के साथ) ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके बाद 5 जुलाई से दूसरा चरण शुरू हुआ. इस दौरान शिक्षक भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी सहयोग देना शुरू करेंगे. अंतिम व तीसरा चरण अगस्त से शुरू होगा. इसमें कक्षा-आधारित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
हरियाणा
हरियाणा के सभी स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के लिए 16 जुलाई और कक्षा 6 से 8 के लिए 23 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि शिक्षण संस्थानों को इस दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सरकार ने केवल वही स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है जहां पिछले एक महीने में कोरोना का एक भी केस नहीं आया है. राज्य में 8वीं से 12वीं तक के क्लास 15 जुलाई से खुलेंगे.
मध्य प्रदेश
MP में राज्य सरकार ने अब तक स्कूल खोलने का फैसला नहीं किया है. पहले 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी थी. लेकिन, बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा था कि इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा. फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी.
तमिलनाडु
कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद ही राज्य में स्कूलों को खोला जाएगा. कहा जा रहा है 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिलेंगे.
गुजरात
सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. जल्द इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.
आंध्र प्रदेश
प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. ऑनलाइन क्लास 12 जुलाई से शुरू होंगी.
कर्नाटक
राज्य सरकार 19 जुलाई से कॉलेजों को दोबारा खोलने पर विचार कर रही है. सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में 64 फीसद छात्रों और 85 फीसद स्टाफ की उपस्थिति के साथ इन्हें खोलने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी प्रकोप के चलते काफी समय से स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान बंद हैं. शैक्षणिक सत्र पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लासेस की मदद ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें - शांता और भगवान जगन्नाथ का 20 साल पुराना है अनोखा रिश्ता, इनके द्वारा दिए 108 दीप-बत्ती से होती है नेत्रदान की महाआरती