झारखंड » पलामूPosted at: अक्तूबर 29, 2024 एसडीओ ने स्टोन चिप्स लदे ओवरलोड हाइवा को किया जब्त
विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कांत कनवाड़िया ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र भ्रमण के दौरान जपला छतरपुर मुख्य सड़क से एक हाइवा को जब्त किया है. इस संबंध में हुसैनाबाद अंचल अधिकारी ने बताया कि एसडीओ हुसैनाबाद ने जपला छतरपुर मुख्य सड़क पर गमहरबीघा गांव के समीप से स्टोन चिप्स लदे हाइवा को जब्त किया गया है. हाइवा को रोककर इससे संबंधित जांच किया गया जिसमें हाइवा में लदे स्टोन चिप्स ओवरलोड था. जिसके बाद एसडीओ ने जब्त हाइवा को हुसैनाबाद थाना पुलिस को सौंप कर अग्रतर कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिया, इस दौरान साथ में हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, एलआरडीसी गोरांग महतो सहित कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़े: NDA उम्मीदवार यशोदा देवी ने भरा अपना नामांकन पर्चा, AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रहे मौजूद