Wednesday, Feb 26 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
झारखंड


चाईबासा में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, दो नक्सल डम्प को किया गया ध्वस्त

भारी मात्रा में हथियार बरामद
चाईबासा में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, दो नक्सल डम्प को किया गया ध्वस्त

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: सुरक्षाबलों को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार / गोला-बारूद छुपाकर रखा गया है. इसको लेकर 24 फरवरी को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम सरजामबुरू, तुम्बाहाका, पूर्ति टोला एवं जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. 
 
अग्रतर सर्च अभियान के दौरान 24 फरवरी को टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू और तुम्बाहाका के समीप जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में 02 (दो) नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार / कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस और CRPF की टीम शामिल रही. 
 
बरामदगीः
1. एम0 16 राइफल (5.56 एम०एम०) -01
2. 303 बोल्ट एक्शन राइफल-05
3. 315 बोर राइफल-03
4. फैक्ट्ररी मेड एयर गन-01
5. एम0 16 राइफल का मैगजीन-02
6. बोल्ट एक्शन राइफल मैगजीन-05
7. 315 बोर राइफल मैगजीन-03
8. 5.56 एम०एम० का कारतूस-21
9. 7.62 एम०एम० का कारतूस-17
10. 315 बोर राइफल का कारतूस-267
11. 303. बोल्ट एक्शन राइफल का कारतूस-227
12. वायरलैस सेट-03
13. बैटरी-02
14. नक्सली कपड़ा-11 थान
15. ऐम्युनिशन पाउच-08
16. अन्य दैनिक उपयोग की सामान
 
बता दें कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसको लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
 
वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.
 
 
 
अधिक खबरें
कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों को दी गई जिम्मेदारी, संगठन की मजबूती को लेकर करेंगे कार्य
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 9:39 PM

23 फरवरी 2025 को परिसदन रांची में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिती में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. संपन्न विधायक दल की बैठक के निर्णय के आलोक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी के राजू के निर्देशानुसार पार्टी के मंत्रीयो को प्रमंडलवार दायित्व सौंपा गया है और विधायकों को दो-दो जिला का प्रभार सौंपा गया है, जो प्रति माह जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में भाग लेंगे और संगठन को जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर ग्रासरूट तक ले जाने का काम करेंगे. हर बूथ में जिला कमेटी के साथ बी0एल0ओ की नियुक्ति करेंगे. साथ ही बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने का काम करेंगे.

होटवार म्यूजियम में इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन, साउथ अफ्रीका और मलेशिया के म्यूजिकअल ग्रुप ने दी परफॉर्मेंस
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 9:07 PM

इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत, रांची के होटवार म्यूजियम में साउथ अफ्रीका और मलेशिया के म्यूजिकअल ग्रुप ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस की. 10th Edition of India International Dance & Music Festival शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में ICCR Delhi की उपमहानिदेशक अंजू रंजन मुख्य अतिथि रही. कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार और आईसीसीआर दिल्ली के सौजन्य से किया गया. इस कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसूरी, पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री महावीर नायक उपस्थित रहे.

रिम्स के CTVS विभाग में 35 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी,  डॉ. राकेश चौधरी की टीम ने किया ऑपरेशन
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 8:53 PM

रिम्स रांची के CTVS विभाग में हाल ही में एक 35 वर्षीय महिला का सफल ओपन हार्ट सर्जरी किया गया. मरीज़ के हृदय में जन्म से छेद था, जिसे चिकित्सकीय भाषा में Atrioventricular septal defect (AVSD) कहा जाता है. इसमें दिल में दो तरह के छेद होते है- एक एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट और दूसरा वेंट्रिक्युलर सेप्टल डिफेक्ट, साथ ही mitral और tricuspid वाल्व की बनावट में भी खराबी होती है. ऐसी बीमारी का इलाज बचपन में ही हो जाना चाहिए था, लेकिन किसी कारणवश वह इसका इलाज अभी तक नहीं करा पाई थी. पलामू जिले से आयी इस मरीज़ को पिछले कुछ सालों से साँस फूलने, शरीर में सूजन और धड़कन तेज होने की परेशानी हो रही थी. इनकी इकोकार्डियोग्राफी व कार्डियक सीटी करने पर इस बीमारी का पता चला.

खूंटी में 5 नाबालिग लड़कियों से हुए दुष्कर्म की घटना पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने लिया स्वतः संज्ञान, पीड़ितों को दी गई अंतरिम सहायता राशि
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 8:42 PM

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में 5 नाबालिग लड़कियों से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने स्वतः संज्ञान लिया है. पीड़ितों को 10-10 हजार रुपये की अंतरिम सहायता राशि दी गई है. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने झालसा को मामले पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है. पीड़ितों को आवश्यक विधिक सहायता प्रदान करने के लिए खूंटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को एक टीम बनाकर पीड़ितों से मुलाकात करने और उन्हे विधिक सहायता देने का निर्देश दिया.

संथाल परगना की पावन धरती पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कदम नहीं रखने देंगे: आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 8:00 PM

आगामी 27 फरवरी को एक बांग्लादेशी घुसपैठिए (नजमुल हवलदार) को दुमका जेल से रिहा करने के विरोध में आदिवासी समाज खड़ा हो गया है. प्रमुख सामाजिक संगठन “आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा” ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि वीर शहीदों की धरती पर घुसपैठियों को कदम नहीं रखने दिया जायेगा.