न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जयपुर से मुंबई पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान के बाथरूम में एक धमकी भरी चिट्ठी बरामद हुई. इस चिट्ठी में लिखा था कि विमान को बम से उड़ाया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
बाथरूम से मिली धमकी भरी चिट्ठी
इंडिगो की यह फ्लाइट सोमवार रात करीब 9 बजे जयपुर से मुंबई पहुंची थी. नियमित सुरक्षा जांच के दौरान फ्लाइट क्रू को बाथरूम में एक हाथ से लिखी धमकी भरी चिट्ठी मिली. चिट्ठी में स्पष्ट लिखा था कि विमान को उड़ाने की योजना हैं. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और तुरंत ही फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
एयरपोर्ट पर घोषित हुई फुल इमरजेंसी
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने इस पूरे घटनाक्रम पर बयान जारी करते हुए बताया "जयपुर से मुंबई आ रही फ्लाइट में बम धमकी की चिट्ठी मिलने के बाद रात 8:43 बजे फुल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया. हालांकि विमान 8:50 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कर गया और अब हवाई अड्डे का संचालन सामान्य हो गया हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी हैं. अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है और फ्लाइट के स्टाफ और यात्रियों से पूछताछ की जा रही हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिट्ठी किसने और क्यों छोड़ी?