देश-विदेशPosted at: सितम्बर 17, 2024 श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष को झटका, SC ने लगाई फटकार, 4 नवंबर को होगी सुनवाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई हुई. इसमें मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है.सर्वोच्च न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम कमेटी पक्ष के खिलाफ नोटिस जारी किया. जिसमें मुस्लिम पक्ष से पूछा गया है कि वह बताए कि क्या वह सिंगल बेंच के आदेश को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में चुनौती दे सकते हैं. मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती देने के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की 18 याचिकाओं को सुनवाई के लिए उपयुक्त माना था. इस फैसले को चुनौती देने के लिए मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. साथ ही हाईकोर्ट की डिविजन बेंच को दरकिनार कर सीधे सुप्रीम कोर्ट आने पर फटकार भी लगाई. इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 नवंबर को होगी.