न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली और उत्तर भारत में घना कोहरा लोगों की रोजमर्रा की यात्रा को मुश्किल बना रहा हैं. शनिवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर भारी कोहरे और कम दृश्यता के कारण 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइन्स ने यात्रियों से फ्लाइट्स के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए संपर्क करने की अपील की हैं.
हवाई यात्रा के अलावा रेल यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ा हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली कई प्रमुख ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस शामिल हैं. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दृश्यता की कमी के कारण रात 12.15 बजे से 1.30 बजे के बीच कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. इंडिगो और एयर इंडिया दोनों ही एयरलाइन्स ने कोहरे के कारण अपनी उड़ानों में देरी और प्रभावित संचालन के बारे में एडवाइजरी जारी की हैं.
इंडिगो ने ट्वीट किया
एयर इंडिया ने भी दी जानकारी
शुक्रवार को भी दिल्ली हवाईअड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी, जिससे यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.