न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कॉमेडी शो के नाम पर इन दिनों काफी अश्लील कंटेंट परोसे जा रहे हैं. हाल ही में समय रैना का यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर शॉ पुरे देश में विवादित रहा था. इसमें रनबीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर काफी भद्दी बातें भी कही थी. इस के बाद से कई राज्यों में उनके खिलाफ एक्शन भी लिए गए. इसके बाद अब एक और फीमेल कॉमेडियन ने एक शॉ में सेक्स टॉय वाइब्रेटर को लेकर एक बयान दिया है जो काफी चर्चा में है. ये कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि स्वाती सचदेवा है. इसमें वो अपनी मां को लेकर काफी अश्लील बात करती नजर आ रही है. सचदेवा की एक क्लिप वायकल हो रही है जिसमें उसने कहा है कि
, 'मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है. अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक हादसा हो गया, उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था, वो मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं. मेरे पास आकर बोला कि इधर आओ और मेरे पास बैठो. आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है.' उन्होंने यह भी कहा, 'ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली है.
भड़के यूजर ने दी प्रतिक्रिया
इसे देखने के बाद पूरे देश मे लोगों काफी आक्रोशित है, लोग भड़के हुए हैं और उनके खिलाफ एक्शन लेने को कही जा रही है. एक यूजर ने कहा है कि खुद को मसहूर करने के चक्कर में लोग माता-पिता की इज्जत नहीं करते. एक ने कहा है कि थोड़ा बहुत मजाक तो ठीक था लेकिन अब तो ये हद हो गया है. एक ने लिखा है कि कॉमेडी और आजादी के नाम पर महिलाएं पूरे समाज के बदनाम करने में लगी है. कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस को टैग करके उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.