न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप इस गर्मी में विदेश घूमने की सोच रहे है तो आपके किए एक शानदार मौका हैं. IRCTC एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप बेहद किफायती दामों में नेपाल की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और रोमांचक एडवेंचर स्पॉट्स को देखने का यह सुनहरा अवसर हैं. नेपाल दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों से एक है, जहां माउंट एवरेस्ट जैसी ऊंची चोटियां, समृद्ध संस्कृति और शानदार खानपान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. काठमांडू और पोखरा जैसी जगहें आपको अलग ही दुनिया का एहसास कराएंगी.
क्या मिलेगा इस पैकेज में?
पैकेज का नाम: Mystical Nepal Package
मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन: फ्लाइट
टूर का समय: 14 अप्रैल, 2025 को मुंबई से नेपाल के लिए फ्लाइट
टूर लोकेशन: काठमांडू और पोखरा
अन्य सुविधाएं: लग्जरी होटल में ठहरना, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल, बस द्वारा घूमना, इंश्योरेंस आदि.
कितना लगेगा किराया?
सिंगल पर्सन: 54,930 रूपए
डबल पर्सन: 46,900 रूपए प्रति व्यक्ति
ट्रिपल पर्सन: 46,600 रूपए प्रति व्यक्ति