न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शास्त्रों के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित अंतराल (Fixed interval) पर अपनी राशि में बदलते हैं. वहीं एक जून को मंगल देव (Mangal Dev) मंगल देव (Mangal Dev) मेष राशि (Mesh Raashi) में आ चुके हैं. जहां वो 12 जुलाई 2024 तक रहेंगे. वहीं बता दें कि मंगल पर कुंभ राशि (Kumbh Raashi) में विराजमान शनि की तीसरी दृष्टि (Shani Ki Teesari Drishti) पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की तीसरी दृष्टिबहुत अशुभ मानी जाती है. वहीं शनि की मंगल पर दृष्टि से कई राशियों को अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकता है. तो आइए जानते है कि किन राशियों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले लोगों को मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव झेलना पड़ सकता है. जिसके वजह से इस राशि वाले लोगों को के जीवन में उतार चढ़ाव आ सकते है. इस समय में आपको धन का नुकसान (Loss of funds) हो सकता है. आपके द्वारा किए गए सारे प्रयास इस समय असफल (Loss in business) रहेंगे. करियर में कई समस्याओं (career problems) का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपके पार्टनर से विवाद बढ़ने की आशंका है. स्वास्थ्य के लिए यह शनि की यह दृष्टि आपके लिए बहुत अशुभ रहने वाली है
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले लोगों को मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव के कारण जीवन में कई तरह कठिनाईयों (Difficulty in life) का सामना करना पड़ सकता. आपको इस समय कोई भी बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए. इस समय आपको धन का नुकसान हो सकता है. व्यापार में घाटा (business Loss) उठाना पड़ सकता है. रिश्ते में तनाव बढ़ेगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले लोगों को मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. इस दौरान हर मामले में जरूरत से ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में अधिकारियों के साथ आपका विवाद (Job problem)बढ़ सकता है.