न्यूज11 भारत
सरायकेला/डेस्कः-चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी बस्ती हरिमंदिर के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के समर्थको के बीच हुए खूनी संघर्ष में झामुमो के शंकर महतो गंभीर रूप से घायल सहित दो अन्य घायल. घटना बीते रात्रि बुधवार 11 बजे लगभग की है. घायलों में गंभीर रूप से घायल शंकर महतो ,मो. सलीम को जमशेदपुर टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज के लिए सपन महतो ने भर्ती किया . आसनबानी पंचायत जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम से नजदीक होने के कारण राजनीति पार्टी के संरक्षण में जमीन खरीद बिक्री कारोबार में स्थानीय नेता ,जनप्रतिनिधि की भी संलिप्ता पाई गई है.समय रहते जमीन खरीद फरोख्त मामले में यह खूनी संघर्ष पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया तो आने वाले दिनों में और भी खून खराबा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. कुछ नेता राजनेता से जुड़े रहने के कारण बेचा हुआ जमीन, खारीजदाखील जमीन, सरकारी जमीन को घेर कर लाल झंडा फहराया जाता है , फिर नया आदमी को ऊंची दाम पर बेच दिया जाता है। प्रशासन भी मोन रहता है, सही कारवाई करने पर दुसरे जगह पदाधिकारी को स्थानांतरित कर दिया जाता है.
भूमि दलाल नेताओं का सही तरीका से जांच पड़ताल होने पर इन सभी के पास अवैध जमीन से आय लगभग 5-6करोड़ रुपया तक मिल सकता है. गत 5-10 साल पहले इन सभी जमीन दलाल के पास फुटी कड़ी नहीं था.
जानिए क्या है दो भूमि माफियाओं बीच खूनी संघर्ष का -
फदलोगोड़ा निवासी शंकर महतो, मो सलीम सहित अन्य समर्थको के साथ लाल रंग की कार से आसनबानी बस्ती नामता के घर जाने के क्रम में जैसे ही आसनबनी हरी मंदिर, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव के घर के समीप पहुंचने पर दोनो पक्षों के बीच , आसनबनी स्थित एस. एम. बी. एस. बीएड कॉलेज के समीप भूमि को लेकर बातचीत के दौरान हुई बहस में हाथापाई होते होते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई . ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ,इस क्रम में ग्रामीणों ने शंकर महतो की लाल रंग की कार जेएच 05, सी. एफ. 4279 को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव ने टांगी से शंकर महतो पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए ,साथ में मो सलीम सहित अन्य एक समर्थक भी घायल हो गए. घटना की सूचना पर सपन महतो घटना स्थल पहुंचकर घायलों को टी. एम. एच. जमशेदपुर में इलाज के लिए भर्ती किए.
बतादे शंकर महतो, आसनबानी पंचायत फदलोगोडा निवासी और दूसरा पक्ष ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव दोनो आसनबनी पंचायत के निवासी है और जमीन कारोबारी है .जमीन दलाल नेताओं के उपर जांच पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई होना चाहिए, नहीं तो इसी प्रकार खूनी खेल चलता रहेगा. चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया अभी तक दोनो पक्षों की ओर से लिखित सूचना नहीं दी है.