Saturday, Apr 26 2025 | Time 05:11 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


जमीन विवाद में शंकर महतो पर टांगी से जानलेवा हमला , हालत गंभीर

जमीन विवाद में  शंकर महतो पर टांगी से जानलेवा हमला , हालत गंभीर
न्यूज11 भारत

सरायकेला/डेस्कः-चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी  बस्ती हरिमंदिर के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के समर्थको के बीच हुए खूनी संघर्ष में  झामुमो के शंकर महतो गंभीर  रूप से घायल सहित दो अन्य घायल. घटना  बीते रात्रि बुधवार 11 बजे लगभग की है. घायलों में गंभीर रूप से घायल शंकर महतो ,मो. सलीम को जमशेदपुर टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज के लिए सपन महतो ने भर्ती किया . आसनबानी पंचायत जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम से नजदीक होने के कारण राजनीति पार्टी के संरक्षण में जमीन खरीद बिक्री कारोबार में स्थानीय नेता ,जनप्रतिनिधि की भी संलिप्ता पाई गई है.समय रहते जमीन खरीद फरोख्त मामले  में यह खूनी संघर्ष पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया तो आने वाले दिनों में और भी खून खराबा होने से इंकार नहीं किया जा सकता.  कुछ नेता राजनेता से जुड़े रहने के कारण बेचा हुआ जमीन, खारीजदाखील जमीन, सरकारी जमीन को घेर कर लाल झंडा फहराया जाता है , फिर नया आदमी को ऊंची दाम पर बेच दिया जाता है। प्रशासन भी मोन रहता है, सही कारवाई करने पर दुसरे जगह पदाधिकारी को स्थानांतरित कर दिया जाता है. 

भूमि दलाल नेताओं का सही तरीका से जांच पड़ताल होने पर इन सभी के पास अवैध जमीन से आय लगभग 5-6करोड़ रुपया तक मिल सकता है. गत 5-10 साल पहले इन सभी जमीन दलाल के पास फुटी कड़ी नहीं था.

 

जानिए क्या है दो भूमि माफियाओं  बीच खूनी संघर्ष का -

 फदलोगोड़ा निवासी  शंकर महतो, मो सलीम सहित अन्य समर्थको के साथ लाल रंग की कार से आसनबानी बस्ती नामता के घर जाने के क्रम में जैसे ही आसनबनी हरी मंदिर,  ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव के घर के समीप पहुंचने पर दोनो पक्षों के बीच , आसनबनी  स्थित एस. एम. बी. एस. बीएड कॉलेज के समीप भूमि को लेकर  बातचीत के दौरान हुई बहस में हाथापाई होते होते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई .  ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ,इस क्रम में ग्रामीणों ने शंकर महतो की लाल रंग की कार जेएच 05, सी. एफ. 4279  को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव ने टांगी से शंकर महतो पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए ,साथ में मो सलीम  सहित अन्य एक समर्थक भी घायल हो गए. घटना की सूचना पर सपन महतो घटना स्थल पहुंचकर घायलों को टी. एम. एच. जमशेदपुर में इलाज के लिए भर्ती किए.   

 बतादे  शंकर महतो, आसनबानी पंचायत  फदलोगोडा निवासी और दूसरा पक्ष ग्राम प्रधान  प्रबोध उरांव दोनो आसनबनी पंचायत के निवासी है और जमीन कारोबारी है .जमीन दलाल नेताओं के उपर जांच पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई होना चाहिए, नहीं तो इसी प्रकार खूनी खेल चलता रहेगा. चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया अभी तक  दोनो पक्षों की ओर से लिखित सूचना नहीं दी है.

 


 
अधिक खबरें
सरायकेला-खरसावां DC की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स संबंधित बैठक, अवैध खनन को लेकर दिए कई निर्देश
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 4:46 PM

सरायकेला-खरसावां जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फ़ोर्स (DMFT) से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मधायम से आयोजित बैठक मे मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर शतप्ति उपस्थित रहें

कपाली व माकुलाकोचा में अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुई विधायक सविता महतो
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:35 PM

चांडिल प्रखंड क्षेत्र के कपाली व माकुलाकोचा में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में बुधवार को विधायक सविता महतो शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें हरिमंडप में माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. इस दौरान विधायक नें हरिनाम श्रवण कर कहा गांव में इस प्रकार के आयोजन से गांव में सुख समृद्धि बरकरार रहती है.

15 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिया का विधायक सबिता महतो ने किया भूमिपूजन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 3:00 PM

चांडिल प्रखंड के खुंचीडीह में मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से काटिया से खुंचीडीह के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण का कार्य का भूमिपूजन ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने बताया कि लोगों का बहुत पुराना मांग था कि खुंचीडीह काटिया के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल का निर्माण हो.

चांडिल के पारगामा के हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुई जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:02 PM

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पारगामा के हरि मंडप में सरायकेला खरसवां के जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. वहीं जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव में इस प्रकार के आयोजन से सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहती है. जिप उपाध्यक्ष नें युवाओ से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया और आगे भी इससे भव्य आयोजन करने के लिए सभी को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन गौरभ का विषय है.

एसटीएफ डीआईजी ने किया सारंडा का दौरा, दिए दिशा-निर्देश
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 12:28 PM

एसटीएफ के डीआइजी इंद्रजीत महथा ने सारंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सारंडा के समठा व बाबूडेरा में नक्सली प्रभावित क्षेत्र में स्थापित सीआरपीएफ व जागुवार के कैंप का दौरा किया.