न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः- मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान का ही हाथ था वैसा ही एक और मामला बगल के जिले बिजनौर से आया है. दीपक नाम का एक शख्स को उसकी पत्नी ने इसलिए मार डाला चुंकि वो रेलवे में काम करता था जिसकी मौत पर मिलने वाले फंड से मौज कर सके. इसमें अवैध संबंध का भी मामला माना जाता है. पर इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पोस्टमार्टम से पता चला है कि रेलवे कर्मचारी दीपक की मौत गला घोंट कर की गई है. इसमें पत्नी के अलावा किसी औऱ शख्स की भी बात की जा रही है. पत्नी शिवानी ने पति का कत्ल कर के शोर मचा दिया कि उसे हार्ट अटैक हो गया. पत्नी ने पति के भाई को पहले कॉल किया फिर फिर उसे फोन पर ही बताया कि उसके भाई को हार्ट अटैक आया है. फिर देवर ने घर में जानकारी देकर अपने भाई के पास जाने लगा. इधर पत्नी ने मायके में भी खबर पुहंचाई औऱ खुद ही पति को लेकर अस्पताल पहुंच गई, जहां उसे मृत घोषित कर दी गई. शव को घर लाने के बाद बराबर रोती रही. परिवार वालों का कहना है कि दीपक कभी बीमार नहीं था औऱ उनकी उम्र भी 29 ही थी. ऐसे मे उसने पोस्टमार्टम करवाना उचित समझास पर शिवानी मना करने लगी.
अंत में परिजन ने गले में निशान देखा तो उनसे रहा नहीं गया फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे पता चला कि दीपक की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है. पुलिस ने शिवानी से पूछताछ शुरु की तो उसने सारा कुछ कबूल लिया. पुलिस ने बताया कि शुरु में वो गुमराह करती रही फिर बाद में स्वीकार लिया. पुलिस फिलहाल ये जानने में लगी है कि आखिर हत्या के समय उसके था कौन था. प्रेम प्रसंग के एंगल से भी पुलिस छानबीन कर रही है.
सास के साथ मारपीट का भी आया है मामला
दीपक की मां औऱ भाई ने बतायाकि शिवानी का ससुराल के तरफ का व्यवहार सही नही है, सास के साथ भी मारपीट किया करती थी. पत्नी भी ग्रेजुएट है बताया जा रहा है कि पति के मरने के बाद उसके नौकरी से मिलने वाले फंड से शिवानी मौज करना चाहती थी.