अमन कुमार सिन्हा/न्यूज11 भारत
लातेहार /डेस्क: लातेहार जिले के बालूमाथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित किए गए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथा दिन श्री राधा रानी गौशाला सिरोही राजस्थान के कथा वाचक बिन्नी किशोरी ने कहा कि भगवान को सच्चे दिल से मान लो तो भगवान तुम्हारी सेवा और लालन-पालन भी करेंगे. भगवती के प्रति निष्ठा रखने पर भगवान संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण करती है. भारत देश का नाम राजा भरत जी के समय रखा गया था. इसीलिए कथा वाचक ,कथा सुनने वाले श्रद्धालु , गइया , मइया सब भारत में ही मिलेंगे। संत को शरीर का मोह नहीं होता है. मनुष्य को पाप करने से बचना चाहिए नरक 28 प्रकार के होते हैं आप जैसा कार्य करेंगे नर्क व स्वर्ग में आपकी वैसी व्यवस्था की गई है. जो घर में अचानक आ जाए उसे अतिथि कहते हैं और जो सूचना देकर आते हैं उसे मेहमान कहा जाता है इसीलिए अतिथि देवो भवः कहा गया है. नरक धोबी घाट के समान होता है मनुष्य का शरीर भी कपड़ा का समान है जितना ज्यादा पाप और पुण्य करोगे उतनी ज्यादा आपका कपड़ा साफ या गंदा होगा और नर्क या स्वर्ग आपके कर्मों से तय की जाती है. कथावाचक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को विस्तार पूर्वक भागवत कथा सुनाई. इससे पूर्व पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह एवं कई श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण को आरती एवं पूजा अर्चना कर कथा की शुरुआत की. कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा के दौरान होने वाले भजन में भक्ति से झूठ उठे. इस मौके पर पूजा समिति के लाल देवगन गंझु,संजय ओझा, हिमांशु गुप्ता, अखिलेश भोक्ता ,ऋषि कुमार, बबलू चौरसिया ,संदीप कुमार, अशोक साहू ,बिट्टू सोनी ,विशेष कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, अनिल प्रजापति ,मौसम सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, विनोद साहू, सोनू सिन्हा, जितेंद्र प्रसाद समेत भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.