न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:- सलमान खान व रश्मिका मंदाना की आगामी इद के शुभअवसर पर आने वाली फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रीलिज कर दिया गया है. इस फिल्म मे रोमांस भी है ड्रामा भी है और थ्रिलर भी. इस वर्ष इद मे सलमान खान अपने फैन्स के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं. आईए जानते हैं इद में रीलिज होने वाली सिकंदर की कैसी है ट्रेलर व क्या है इसका पब्लिक रिएक्शन..
दिखाया गया है सलमान का औरा
ट्रेलर मे दिखाया गया है कि कहानी एक ऐसे शख्स से शुरु हो रही है जिसकी पिछले 5 साल में 49 केसेस दर्ज हैं. जो हर दिन किसी न किसी से मारपीट कर के घर लौटता है. इसे राजकोट का राजा कहा जाता है. इस फिल्म में सलमान खान के कई एक्शन सीन भी है. जिसे देखने के बाद दर्शकों का एक्साईटमेंचट लेवल काफी बढ़ सकता है. इसमें सलमान खान का एक औरा आपको नजर आ सकता है कि कैसे वो थाने में जाकर लोगों की एफआईआआर तक कैंसिल करवा देते है.
संजय नाम से मचाएंगे धमाल
बाहुबली के कटप्पा को फिल्म में विलेन के रुप में दिखाया गया है. कटप्पा के सारे सीन च्रेलर में खतरनाक दिखाए गए है. सलमान के किरदार का नाम फिल्म में संजय है, संजय जब मुंबई पहुंचता है और यहां के एक बड़े नेता से उसकी भिडंत होती है.
मिल रहा है पॉजीटिव रिस्पॉंस
पब्लिक रियेक्शन की बात करें तो सलमान के पोस्ट में लोगों ने लिखा है इस ईद पर कमाल होने वाला है. एक ने लिखा है कि इसकी बड़ी बेसब्री से इंतजार था. एक ने लिका है कि रश्मिका मंदाना के आवाज में लग जा गले बड़ा कमाल की है. ट्रेलर को काफी पॉजिटीव रिस्पॉंस दिया जा रहा है. देखना ये है कि क्या इसका असर सिनेमाघरों में कितना दिखता है.
लोग बांग्लादेशी एक्टर से कर रहे तुलना
फिल्म 30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में लगने वाली है, मेक्रस ने जोहरा जबी की सफलता को सोशल मीडिया में शेयर किया है. इसी के साथ ही सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग जोहरा जबी के गाने को देखने के बाद सलमान की तुलना एक बांगलादेशी एक्टर के साथ कर रहे हैं.