न्यूज़11भारत
सिमडेगा / डेस्क : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 आयोजन को लेकर सदर प्रखंड सभागार में उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे.
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि 21 एवं 22 सितंबर को जिले के कुल 10 केंद्रों में 03 पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. उन्होंने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु सतर्कता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में बीएनएसएस 163(निषेधाज्ञा)लागू रहेगा. वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व से परीक्षा की समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 10 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसमें सिमडेगा कॉलेज, सिमडेगा. .सीएम ऑफ़ एक्सीलेंस स्कूल (एस. एस. प्लस टू हाई स्कूल बालक,) सिमडेगा. सीएम ऑफ़ एक्सीलेंस स्कूल (एस एस प्लस टू हाई स्कूल बालिका) सिमडेगा.उर्सूलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल सामटोली, सिमडेगा. संत अन्ना बालक विद्यालय सामटोली, सिमडेगा. सेंट मेरीज़ हाई स्कूल सामटोली, सिमडेगा.
सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम फरसाबेड़ा, खुंटीटोली, सिमडेगा. डीएवी पब्लिक स्कूल टुकुपानी, सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज सामटोली, सिमडेगा.कस्तूरबा गांधी सीएम ऑफ़ एक्सीलेंस स्कूल सलडेगा, सिमडेगा में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.
इन परीक्षा केन्द्रों पर 03 पालियों (08:30 बजे से 10:30 बजे पूर्वाह्न, 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न एवं 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक) परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके लिए परीक्षार्थियों को 07:00 पूर्वाह्न रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. उन्होंने स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी सहित के केंद्राधीक्षक से स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उपायुक्त ने सभी को गंभीरता पूर्वक अपने कार्यों को संपन्न करने, पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र के द्वारा परीक्षा कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. बैठक के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करने के उद्देश्य से आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन्त तिर्की, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.