न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर पूर्वी दिल्ली का एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी ही भाभी पर प्राइवेट पार्ट काटने का इल्जाम लगाया है. बताया जा रहा है कि, ननद और भाभी के बीच झगड़ा हुई जिसमें भाभी ने गुस्से में आकार अपनी ननद का प्राइवेट पार्ट दातों से काट डाला. 23 अगस्त की रात आठ बजे जेसीपी अस्पताल ने मामले की पूरी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी.
जहां उन्होंने बताया कि एक महिला अस्पताल में भर्ती हुई है, जिसके निजी अंगों पर कटे हुए का निशान है. खबरों के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी भाभी पर अपने निजी अंग को काटने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसका अपनी भाभी से कपड़े धोने और सुखाने को लेकर बहस हुई, जिसके बाद भाभी ने पीड़िता के भाई को बुला लिया. भाई ने आते ही पीड़िता को बहुत मारा -पीटा, उसी दौरान उसकी भाभी ने आकर उसके प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट डाला. पुलिस ने इस मामले को खजूरी खास थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि, जब उनकी टीम आरोपी के घर पहुंची तो वहां ताला लगा था. घटना के बाद से भाभी शीरीन और भाई शोएब फरार हैं, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.