न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के रिश्ते को मज़बूत बनाता है, पर क्या होगा जब एक भाई के राखी ना बंधवाने पर बहन अपनी जान ले लेती हैं. ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं.
आखिर क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर में राखी के दिन एक 14 साल की लड़की ने अपने भाई की वजह से दुखी होकर खुद को फांसी लगा ली हैं. यह घटना कानपुर के घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव का हैं.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के मुताबिक बैजूपुर गांव में रहने वाले शोभित (20) ने पुलिस की को बताया है कि उसकी बहन करीब 6 साल छोटी है और पिछले कुछ दिनों से भाई-बहन के बीच तानातनी चल रही थी. शोभित ने बताया है कि राखी के दिन सुबह उसे अपनी मां को लेकर अपने नानी घर जाना था. इतने में सुबह जैसे ही वह तैयार होकर निकलने लगा तो उसकी बहन ने उसे राखी बंधवा कर जाने को कहा. उस समय तो शोभित ने यह कह दिया कि अभी भद्रा है, इसलिए लौटकर आने पर राखी बंधवाएगा पर उसकी इस बात से दुखी होकर उसकी बहन ने ऊपर के कमरे में जाकर पंखे के कुंदे में दुपट्टा फंसा खुद को फांसी लगा ली.
पंखे से लटकर दी जान
नानी घर से लौटने के बाद जब शोभित कमरे में गया तो वहां उसे अपनी बहन की लाश दिखी. जिसके बाद उसने परिजनों और पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई हैं.